सोजत रोड
सोजत में भी कोरोनो वायरस का मिला दूसरा मरीज रिपोर्ट आई पॉजिटिव।
सोजत के गुड़ाबीजा का है मरीज।
सोजत के गुड़ा बीजा गांव को किया पूरा सीज।
सोजत DYSP डॉक्टर हेमंत कुमार सहित बगड़ी थाना अधिकारी सुजाराम पहुँचे मौके पर कर रहे पूरी मोनिटरिंग।
पाली कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी, सोजत उपखंड अधिकारी दौलत राम चौधरी,तहसीलदार वीरेंद्र सिंह ने बींजा गुड़ा पहुँच कर व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
चिकित्सा विभाग की टीम पहुँची मौके पर।
युवक के नजदीकी परिजनों के लिए सेम्पल।
दो दिन पूर्व हरियामालि की महिला की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव।
गाँव मे कोरोना पॉजिटिव मिलने लोगो को सताने लगा डर,
12 अप्रैल को बेंगलुरु से आया था प्रवासी अब तक गुडा बीजा गांव में 190 प्रवासी पहुंचे हैं
।ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जस्सा राम चोधरी ने बताया कि उक्त मरीज को सोजत सिटी रेफर किया गया है।
सोजत से पाली रेफर कर दिया गया।
27 अप्रैल को पाली से आई चिकित्सा टीम ने तीन व्यक्तियों के रेंडम सैंपल लिए थे।
जिसमें से उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है दो व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी है
चिकित्सा टीम ने पूरे गांव में सर्वे शुरू किया है वह जांच की जा रही है
REPOTER- बाबूलाल पवार सोजत रोड
सोजत में भी कोरोनो वायरस का मिला दूसरा मरीज रिपोर्ट आई पॉजिटिव।
सोजत के गुड़ाबीजा का है मरीज।
सोजत के गुड़ा बीजा गांव को किया पूरा सीज।
सोजत DYSP डॉक्टर हेमंत कुमार सहित बगड़ी थाना अधिकारी सुजाराम पहुँचे मौके पर कर रहे पूरी मोनिटरिंग।
पाली कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी, सोजत उपखंड अधिकारी दौलत राम चौधरी,तहसीलदार वीरेंद्र सिंह ने बींजा गुड़ा पहुँच कर व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
चिकित्सा विभाग की टीम पहुँची मौके पर।
युवक के नजदीकी परिजनों के लिए सेम्पल।
दो दिन पूर्व हरियामालि की महिला की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव।
गाँव मे कोरोना पॉजिटिव मिलने लोगो को सताने लगा डर,
12 अप्रैल को बेंगलुरु से आया था प्रवासी अब तक गुडा बीजा गांव में 190 प्रवासी पहुंचे हैं
।ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जस्सा राम चोधरी ने बताया कि उक्त मरीज को सोजत सिटी रेफर किया गया है।
सोजत से पाली रेफर कर दिया गया।
27 अप्रैल को पाली से आई चिकित्सा टीम ने तीन व्यक्तियों के रेंडम सैंपल लिए थे।
जिसमें से उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है दो व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी है
चिकित्सा टीम ने पूरे गांव में सर्वे शुरू किया है वह जांच की जा रही है
REPOTER- बाबूलाल पवार सोजत रोड



0 टिप्पणियाँ