चोपहिया वाहनचोर बावरी गैंग का खुलासा, दो बोलेरो सहित चार वाहन बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
पाली
पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी, के आदेशानुसार थाना क्षैत्र
व जिले में बढ़ते हुए सम्पति सबंधी अपराध, वाहन चोरी की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए सक्रिय वाहन चोरों की धरपकड़ हेतू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपालसिंह, पाली, डाॅ. हेमन्त कुमार वृताधिकारी वृत सोजत एवं रामेष्वरलाल भाटी थानाधिकारी पुलिस थाना सोजतसिटी के सुपरविजन में सोजतरोड थानाधिकारी सिमा जाखड़ के नेतृत्व में नकबजनी व वाहन चोरी की
वारदातों के खुलासे हेतू टीम का गठन किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रार्थी केसरसिह पुत्र कुंदनसिंह जाति राजपुत निवासी माण्डा की लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि 28 जुलाई को रात्रि में मेरे घर के पार्किंग में खड़ी बोलेरो नम्बर आर जे 22 यू ए 5742 अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है। वगैरा पर प्रकरण संख्या
83/2020 धारा 380 भादस में दर्ज कर तलाश शुरू की गई। गठित टीम द्वारा दौराने तलाश सीडीआर विष्लेषण,
सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर तंत्र के माध्यम से संदिग्ध बलवीर व प्रहलाद से पुछताछ करने पर प्रकरण हाजा की
वारदात करना स्वीकार करने पर मुलजिमान बलवीर व प्रहलाद को गिरफ्तार कर प्रकरण में चोरी गई बोलेरो समेत चोरी की कुल दो बोलेरो वाहन तथा दो मोटर साईकलें बरामद की गई है। गिरफ्तार मुलजिमानों से तकनीकी व मनोवैज्ञानिक रूप से अनुसंधान व पुछताछ की जा रही है, जिनसे वाहन चोरी की और भी वारदाते खुलने की सम्भावना है।वांछित बोलेरो व चोरी की एक अन्य बोलेरो वाहन तथा दो मोटर साईकले जब्त की गई। बरामद अन्य बोलेरो वाहन चुरू जिले से तथा दोनों मोटरसाईकले अजमेर जिले से चोरी करना अब तक की पुछताछ से सामने आया है। मुख्य अभियुक्त रामदीन पुत्र श्रवणराम जाति बावरी निवासी हाजीवास पुलिस थाना जैतारण जिला पाली वर्तमान में पैरोल से फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी पर अन्य कई वाहन चोरी की वारदाते खुलने की संभावना है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
1 . बलवीर पुत्र चम्पालाल, जाति
बावरी, उम्र 30 साल, निवासी
जसवंताबाद, पुलिस थाना
मेडतासिटी जिला नागौर।
2. प्रहलाद पुत्र स्व. आईदान, जाति
बावरी, उम्र 30 साल, निवासी
मोकलपुर, पुलिस थाना गोटन जिला
नागौर।
इनकी तलाश है
1 .रामदीन पुत्र श्रवणराम जाति बावरी
उम्र 25 साल निवासी हाजीवास
पुलिस थाना जैतारण, जिला पाली।
वाहन चोर गिरोह का मुखिया है।
आरोपी रामदीन हत्या के
प्रकरण में सजायाफ्ता है, जो वर्तमान में
पैरोल से फरार चल रहा है।
2. खेताराम पुत्र गीगाराम जाति बावरी
उम्र 22 साल निवासी जसवंताबाद
पुलिस थाना मेड्डतासिटी जिला
नागौर
3 . मुनाराम पुत्र मोडाराम जाति बावरी
उम्र 21 साल निवासी बलाड़ा
पुलिस थाना आ. कालू, जिला
पाली।
4 . मुकेश कुमार पुत्र मोहनलाल जाति
मेघवाल निवासी साजी पुलिस थाना
रोहट, जिला पाली
गठित टीम -
सीमा जाखड़ थानाधिकारी पुलिस थाना सोजतरोड धर्मेंद्रसिंह मु.आ. 82
घनष्यामलाल मु.आ. 44 किशोर कुमार कानि. 1326 जगदीश कानि. 1099
प्रेमसिंह कानि 579 जस्साराम कानि 611 डीसीआरबी, पाली कानि. 462 , सुभाष कानि 543 , राजेन्द्र सिंह कानि. ड्रा. 1115,नाथूराम कानि. 1324 का सहयोग रहा ।
रिपोर्टर-रमेश दायमा
पाली
पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी, के आदेशानुसार थाना क्षैत्र
व जिले में बढ़ते हुए सम्पति सबंधी अपराध, वाहन चोरी की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए सक्रिय वाहन चोरों की धरपकड़ हेतू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपालसिंह, पाली, डाॅ. हेमन्त कुमार वृताधिकारी वृत सोजत एवं रामेष्वरलाल भाटी थानाधिकारी पुलिस थाना सोजतसिटी के सुपरविजन में सोजतरोड थानाधिकारी सिमा जाखड़ के नेतृत्व में नकबजनी व वाहन चोरी की
वारदातों के खुलासे हेतू टीम का गठन किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रार्थी केसरसिह पुत्र कुंदनसिंह जाति राजपुत निवासी माण्डा की लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि 28 जुलाई को रात्रि में मेरे घर के पार्किंग में खड़ी बोलेरो नम्बर आर जे 22 यू ए 5742 अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है। वगैरा पर प्रकरण संख्या
83/2020 धारा 380 भादस में दर्ज कर तलाश शुरू की गई। गठित टीम द्वारा दौराने तलाश सीडीआर विष्लेषण,
सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर तंत्र के माध्यम से संदिग्ध बलवीर व प्रहलाद से पुछताछ करने पर प्रकरण हाजा की
वारदात करना स्वीकार करने पर मुलजिमान बलवीर व प्रहलाद को गिरफ्तार कर प्रकरण में चोरी गई बोलेरो समेत चोरी की कुल दो बोलेरो वाहन तथा दो मोटर साईकलें बरामद की गई है। गिरफ्तार मुलजिमानों से तकनीकी व मनोवैज्ञानिक रूप से अनुसंधान व पुछताछ की जा रही है, जिनसे वाहन चोरी की और भी वारदाते खुलने की सम्भावना है।वांछित बोलेरो व चोरी की एक अन्य बोलेरो वाहन तथा दो मोटर साईकले जब्त की गई। बरामद अन्य बोलेरो वाहन चुरू जिले से तथा दोनों मोटरसाईकले अजमेर जिले से चोरी करना अब तक की पुछताछ से सामने आया है। मुख्य अभियुक्त रामदीन पुत्र श्रवणराम जाति बावरी निवासी हाजीवास पुलिस थाना जैतारण जिला पाली वर्तमान में पैरोल से फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी पर अन्य कई वाहन चोरी की वारदाते खुलने की संभावना है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
1 . बलवीर पुत्र चम्पालाल, जाति
बावरी, उम्र 30 साल, निवासी
जसवंताबाद, पुलिस थाना
मेडतासिटी जिला नागौर।
2. प्रहलाद पुत्र स्व. आईदान, जाति
बावरी, उम्र 30 साल, निवासी
मोकलपुर, पुलिस थाना गोटन जिला
नागौर।
इनकी तलाश है
1 .रामदीन पुत्र श्रवणराम जाति बावरी
उम्र 25 साल निवासी हाजीवास
पुलिस थाना जैतारण, जिला पाली।
वाहन चोर गिरोह का मुखिया है।
आरोपी रामदीन हत्या के
प्रकरण में सजायाफ्ता है, जो वर्तमान में
पैरोल से फरार चल रहा है।
2. खेताराम पुत्र गीगाराम जाति बावरी
उम्र 22 साल निवासी जसवंताबाद
पुलिस थाना मेड्डतासिटी जिला
नागौर
3 . मुनाराम पुत्र मोडाराम जाति बावरी
उम्र 21 साल निवासी बलाड़ा
पुलिस थाना आ. कालू, जिला
पाली।
4 . मुकेश कुमार पुत्र मोहनलाल जाति
मेघवाल निवासी साजी पुलिस थाना
रोहट, जिला पाली
गठित टीम -
सीमा जाखड़ थानाधिकारी पुलिस थाना सोजतरोड धर्मेंद्रसिंह मु.आ. 82
घनष्यामलाल मु.आ. 44 किशोर कुमार कानि. 1326 जगदीश कानि. 1099
प्रेमसिंह कानि 579 जस्साराम कानि 611 डीसीआरबी, पाली कानि. 462 , सुभाष कानि 543 , राजेन्द्र सिंह कानि. ड्रा. 1115,नाथूराम कानि. 1324 का सहयोग रहा ।
रिपोर्टर-रमेश दायमा
0 टिप्पणियाँ