दो बाइको की आमने सामने की भिड़ंत में दो जनों की मौत
पाली
जिले के गुड़ाएंदला थाना क्षेत्र के एंदलावास गांव में बुधवार देर शाम को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दो जनों की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
गुड़ाएंडला थाना प्रभारी चंद्रसिंह भाटी व गुंदोज चौकी प्रभारी भंवरलाल ने बताया कि बुधवार देर शाम को एंदलावास निवासी शंकर पुत्र मगाराम (32) जो अपनी मोटरसाइकिल लेकर जेतपुरा चौराहे से एंदलावास जा रहा था। इस दौरान सामने से मोटरसाइकिल लेकर कानेलाव निवासी उगमाराम मीणा पुत्र डायाराम (55) जो अपनी मोटरसाइकिल पर गुड़ाएंदला से एंदलावास की तरफ आ रहा था। इस बीच दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें शंकर की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि उगमाराम व उसके साथ उसकी पत्नी दाकू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनको पाली ले जाते समय रास्ते में उगमाराम ने दम तोड़ दिया। उगमाराम की पत्नी दाकू देवी 50 वर्ष को गंभीर हालत में बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। मृतक शंकर का शव गुंदोज अस्पताल की मोर्चरी व उगमाराम का शव बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
रिपोर्टर-रमेश दायमा
0 टिप्पणियाँ