ग्राम बासनी जोजावर में हुई वृद्व की हत्या का 72 घण्टों में राजफाश
मृतक के भतीज समेत कुल 04 आरोपी गिरफ्तार
आपसी जमीन विवाद एंव रंजिश के चलते रिश्ते में भतीज ने सुपारी देकर करवायी चाचा की निर्मम हत्या
पाली
जिला पुलिस अधीक्षक पाली राहुल कोटोकी ने बताया कि दिनांक 25.09.2020 को पुलिस थाना सिरियारी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बासनी जोजावर सरहद में प्यारेलाल ब्रहाम्ण का कृषि कुआ आया हुआ है जिस पर प्यारेलाल स्वयं अपनी फसल की रखवाली के लिए सोता है। दिनांक 24.09-25.09.2020 की रात्रि में अज्ञात हमलावरों द्वारा प्यारेलाल को सोते हुए को लाठीयों सरियों से हमला कर घायल कर दिया है जिसको ईलाज हेतु 108 एम्बुलैंस की मदद से जिला अस्पताल पाली रैफर किया गया जिसकी मृत्यु हो गई है वगैरह सूचना प्राप्त होने पर डॉ तेजपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के निर्देशन में तथा डॉ हेमन्त जाखड़ वृताधिकारी वृत सोजतसिटी के निकटतम सुपरविजन में सुरेश सारण उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना सिरियारी के नेतृत्व में ब्लाईड मर्डर का खुलासा करने एंव अज्ञात हमलावरों का पता लगाने हेतू विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा लगातार मेहनत कर मृतक के रिश्तेदारी एंव आपसी संबंधों के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर सी.सी.टीवी. एंव साईबर तकनीक से पता कर मृतक के भतीज रमेश कुमार नागला को दस्त्याब कर कड़ाई से पूछताछ की तो अपने चाचा प्यारेलाल की हत्या उसने जमीन विवाद एंव आपसी पूरानी रंजिश के चलते सुपारी देकर अन्य लोगों से करवाना स्वीकार किया गया जिस पर साईबर तकनीक से हत्या में शामील मुख्य सुपारी किलर ख्यालीलाल उर्फ किशन गुर्जर निवासी आमेट सहित दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर हत्या का राजफाश करने में सफलता हासिल की है ।
घटना:-दिनांक 25.09.2020 को प्रार्थी राजु उर्फ राजेन्द्र पुत्र प्यारेलाल ब्रहाम्ण निवासी बासनी जोजावर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि सरहद बासनी जोजावर में हमारा कृषि कुआ आया हुआ है जिस पर मेरे पिताजी रखवाली करते है। हमेशा की तरह दिनांक 24.09.20 की शाम को भी मेरे पिताजी हमारे कृषि कुए पर रखवाली के लिए सो रहे थे आज सुबह करीब 06 बजे में दूध लेकर कुए पर गया तो मेरे पिताजी प्यारेलाल जी कुए पर अपनी चारपाई पर लुहलुहान हालात में पड़े थे तथा उनके सिर, मुह एंव हाथ-पैरों पर चोटों के निशान थे व खून आ रहा था जिस पर मैने मेरे परिवार तथा गांव के लोगों को फोन कर बुलाया व 108 एम्बुलैंस की मदद से मेरे पिताजी को राजकीय बांगड़ अस्पताल पाली ईलाज हेतु लेकर गये जंहा उनका निधन हो गया है, मेरे पिताजी की किसी अज्ञात हमलावर द्वारा जान से मारने की नियत पर हमला कर मारपीट कर हत्या की है वगैरह रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए डॉग स्कॉट, एमओबी, एफएसएल एंव साईबर टीम को मौके पर बुलाकर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित कर डॉ हेमन्त जाखड़ वृताधिकारी सोजत सिटी द्वारा घटना की सूचना के तुरन्त बाद मौके पर पहुंच घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटनाक्रम के खुलासे के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एंव वृताधिकारी सोजतसिटी द्वारा स्वयं के निकटतम सुपरविजन में सुरेश सारण उनि थानाधिकारी सिरियारी के नेतृत्व में साईबर सैल एंव पुलिस थाना सिरियारी की एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम
मुलजिम
दस्तयाबी एंव तकनीक सहयोग में मगनाराम कानि. 657 साईबर सैल पाली का सराहनीय योगदान रहा है।
1. सुरेश सारण थानाधिकारी पुलिस थाना सिरियारी पाली।
2. सुखराम हैड कानि. पुलिस थाना सिरियारी पाली।
3. भीयाराम कानि 0 274 पुलिस थाना सिरियारी पाली।
4. मुकेश सैनी कानि 0 1330 पुलिस थाना सिरियारी पाली।
5. नवीन कानि 0 1025 पुलिस थाना सिरियारी पाली।
6. विक्रमसिंह कानि 0 334 पुलिस थाना सिरियारी पाली।
7. जयनारायण कानि 0 1721 पुलिस थाना सिरियारी पाली।
8. मगनाराम कानि. 657 साईबर सैल जिला पाली
सहयोगी टीम:
1. रणजीतसिंह सउनि पुलिस थाना सिरियारी पाली।
2. मुनेश कानि 0 1509 पुलिस थाना सिरियारी पाली।
3. राकेश कानि 0 1094 पुलिस थाना सिरियारी पाली।
4. राकेश कुमार कानि. 141 पुलिस थाना सिरियारी पाली।
5. अरविन्द कुमार कानि. 1644 पुलिस थाना सिरियारी पाली।
6. रमेश कानि. साईबर सैल पाली।
7. जसाराम कानि. 611 साईबर सैल पाली।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो का विवरण
1. रमेश कुमार पुत्र मदनलाल नागला जाति ब्रहाम्ण उम्र 55 साल निवासी बासनी जोजावर पुलिस थाना सिरियारी पाली।
2. ख्यालीलाल उर्फ किशन पुत्र अमराराम जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी आक्या लिकी पुलिस थाना दिवेर
राजसमद
3. रतनसिंह उर्फ गोटुसिंह पुत्र चनमसिंह जाति रावणा राजपूत उम्र 21 साल निवासी गोवल पुलिस थाना आमेट राजसमन्द
4. इकबाल खांन पुत्र रसूलखान जाति मंसुरी मुसलमान उम्र 18 साल निवासी डिंगरोल पुलिस थाना आमेट राजसमन्द
तरीका वारदात
मृतक प्यारेलाल एंव मुख्य आरोपी रमेश नागला आपस में चाचा-भतीज है तथा इनके आपस में जमीन के विवाद के कारण काफी समय से रंजिश चल रही थी। आरोपी रमेश नागला द्वारा विवादित जमीन को प्राप्त करने के लिए अपने दोस्त किशन गुर्जर के साथ मिलकर प्यारेलाल की मारपीट कर हत्या करने की योजना बनायी। जिसके लिए आरोपी रमेश नागला द्वारा अपने भाई की हत्या करवाने के लिए ख्यालीलाल उर्फ किशन गुर्जर को सुपारी के लिए 03 लाख रूप्ये में सौदा तय किया तथा एडवांस के रूप में 30 हजार रूपये रमेश नागला आरोपी किशन गुर्जर के गांव आक्या लिकी जाकर देकर आया एंव रमेश ने किशन को बासनी गांव बुलाकर प्यारेलाल का कुए एंव सोने की चारपाई एंव कुए पर आने-जाने का रास्ता बताया। जिस पर आरोपी किशन ने अपने सहयोगी रतनसिंह उर्फ गोटुसिंह एंव इकबाल खांन को सुपारी के रूपयों लालच देकर अपने साथ लेंकर मोटरसाईकिल से राजसमन्द से रवाना होकर दिनांक 24.09.2020 को रात्रि में जोजावर आए तथा तड़के तीन-चार बजे प्यारेलाल के गहरी नींद में होने से बताये हुए रास्ते पर प्यारेलाल के बेरे पर पहुंच चारपाई पर सो रहें प्यारेलाल पर तीनों ने मिलकर दनादन लाठीयों से मारपीट कर प्यारेलाल का मरा हुआ मानकर अपनी मोटरसाईकिल से वापस भाग गये थे। पुलिस को गुमराह करने के लिए मुख्य आरोपी रमेश नागला स्वयं घटना की रात अपने गांव से अपने ससुराल कोलर (मगरतलाव) गांव चला गया एंव दिनांक 25.09.20 को जब मृतक कापुत्र मृतक को अस्पताल लेकर गया तो आरोपी रमेश नागला भी स्वयं को निर्दोष दिखाने एंव पुलिस को गुमराह करने के लिए उनके पीछेपाली अस्पताल भी गया। मगर पुलिस टीम द्वारा कड़ी से कड़ी जोड़कर अलग-अलग स्थानों से दस्तयाब कर प्रकरण में गिरफ्तार कर घटनाक्रम का खुलासा किया गया। गिरफ्तार आरोपीय से सुपारी के एडवांस दिये रूपयों एंव घटना में प्रयुक्त लाठीया बरामदगी के संबंध में पूछताछ जारी है।
टीम द्वारा कड़ी मेहनत एंव लगन से कार्य कर ब्लाईंड मर्डर का महम 72 घण्टों में राजफाश कर घटना में राजफाश किया
रिपोर्टर-रमेश दायमा


0 टिप्पणियाँ