BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में नही थम रहा हत्याओ का सिलसिला क्षेत्र में भय और आक्रोश एक महीने में चौथी वारदात

 मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में नही थम रहा हत्याओ का सिलसिला पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश एक महीने में चौथी वारदात 


 मारवाड़ जंक्शन पाली



जिले के मारवाड़ क्षेत्र में बढ़ते हत्या के मामले हत्यारों के हौसले बुलन्द है आये दिन हत्याऐ होने से क्षेत्र में भय का माहौल है,बीते रात्रि सिरियारी थानां क्षेत्र में एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या से आज बासनी  (जोजावर ) मे सर्वजातीय समुदाय समस्त ग्रामवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया । ग्रामवासियों ने उक्त हत्याकांड का पर्दाफाश करने हत्याकांड  की गुत्थी  खोल हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए एवं शव का दाह संस्कार करने से इनकार किया। सूचना से सोजत वृताधिकारी डॉ हेमंत जाखड़ मारवाड़ विधायक खुशवीर सिंह और सिरियारी थानां अधिकारी सुरेश सारण मोके पर पहुचे ओर  लगभग 4 घंटे बाद मृतक के परिजनों और ग्रामवासियों से समझाइस की तब जाकर ग्रामीण माने।थाना अधिकारी ने हत्याकांड का जल्द पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई एवं विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब रहे कि  बुजुर्ग की 24 सितंबर रात्रि को उसके कृषि कुए पर निर्ममता से हत्या कर दी थी। मारवाड़ क्षेत्र में हत्या की वारदातों के बढ़ने से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है ।


बाईट


खुशवीर सिंह मारवाड़ जंक्शन विधायक

सुरेश सारण सिरियारी थाना प्रभारी


रिपोर्टर-सुरेश पंवार




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ