12 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त एवं 430 ग्राम अफिम दुध के साथ एक गिरफ्तार
खिंवाड़ा पाली
पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध डोडा पोस्त के साथ अफीम का दूध भी जब्त किया है थाना प्रभारी मनमंथ आढा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कालुराम रावत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली बृजेष सोनी वृताधिकारी हिमांषु जांगिड के निर्देषानुसार अवैध मादक पदार्थो कि तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान मे ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही के निर्देषन मे मुखबीर इतला पर थानाधिकारी खिंवाड़ा मनमंथ आढा मय पुलिस जाब्ता द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में जगदीष उर्फ जानकीदास पुत्र बस्तीराम जाति वैष्णव उम्र 36 साल निवासी गुडा देवडान सोलंकियान पुलिस थाना खिंवाडा के कब्जे से 12 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त एवं 430 ग्राम अफिम का दुध बरामद कर आरोपी को गिरफतार किया गया एवं अवैध डोडा पोस्त व अफिम तस्करी मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल हिरो सुपर स्पैलण्डर रजिस्टेषन नम्बर आर. जे. 22 एनएस 5938 जब्त कि गई एवं एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।
गठित टिम
मनमंथ आढा थानाधिकारी पुलिस थाना खिंवाडा दौलतसिंह मुआ नं 683 कानाराम मुआ नं 444 सुरेश कुमार कानि नं 1597 ओमप्रकाश कानि नं 38 पुलिस थाना खिंवाडा का सहयोग रहा ।
रिपोर्टर-रमेश दायमा


0 टिप्पणियाँ