बोरनदी गांव में जिला प्रशासन एवं सेना की 63वीं इंजीनियरिंग रेजिमेंट के सुपरविजन ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पाली
24 जून। जिले के बोरनड़ी गांव में बेरा समदड़ा में 22 जून को मरम्मत के दौरान कच्चा कुआं ठहने से व्यक्ति के कुएं में गिरने की घटना पर गुरूवार को तीसरे दिन भी बचाव व राहत कार्य जारी रहा।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि बेरा समदड़ा में जिला प्रशासन एवं सेना की 63वीं इंजीनियरिंग रेजिमेंट के सुपरविजन ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। लगातार तीन दिनों से दिन रात प्रशासन द्वारा अथक प्रयास कर राहत कार्य चलाया जा रहा है। परिजनों के लिखित बयानानुसार बचाव के लिए सभी संसाधन प्रशासन द्वारा मुहैया करवाएं गए है। सेना के कर्नल प्रदीप मौके पर बचाव के लिए ऑपरेशन चला रहे है।
जिला कलक्टर ने बताया कि बचाव कार्य निरंतर जारी रहेगा जब तक व्यक्ति को रेस्क्यू नहीं कर लिया जाता। तीसरे दिन गुरूवार को बेरा समदड़ा में जेसीबी, ट्रेक्टर के जरिए खुदाई का कार्य जारी रहा। उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक हेमन्त जाखड़ सहित ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी आवश्यक संसाधनों के साथ मौके पर मौजूद रहे।
ये है मामला
कृषि कुए पर मरम्मत का कार्य के दौरान नाबालिग को ठेकेदार द्वारा मजदूरी पर लाया गया ।कार्य के दौरान कुए की मिट्टी ढहने से नरेंद्र नायक कुए में गिर गया ।कुआं 180 फिट गहरा है और पानी से भरा होने व मिट्टी गिरने से रेस्क्यू में परेशानी हो रही थी ।आज तीसरे दिन प्रशासन को सेना की मदद से नरेंद को कुए से निकालने को लेकर सेना ने मोर्चा संभाल दिया है ।
रिपोर्टर-रमेश दायमा



0 टिप्पणियाँ