BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

पुलिस पर फायर कर तस्कर भागने में कामयाब दो स्कार्पियो सहित 12 लाख मूल्य का डोडा पोस्त बरामद

पुलिस पर फायर कर तस्कर भागने में कामयाब दो स्कार्पियो सहित 12 लाख मूल्य का डोडा पोस्त बरामद

बिलाड़ा पुलिस ने भी किया दस राउंड फायर 

सोजत पुलिस ने जब्त की स्कार्पियो से 404 किलो 

शिवपुरा पुलिस ने जब्त की दूसरी स्कार्पियो से 228 किलो डोडा पोस्त जब्त

पाली

पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत व उप अधीक्षक तेजसिंह राजपुरोहित सोजत co हेमन्त जाखड़ के निर्देश पर तस्करों व अवैध धरपकड़ अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि रविवार को सुबह सोजत सिटी थाना पुलिस उप  निरीक्षक  मोहन सिंह के नेतृत्व में गाँव अटबडा फांटा के पास नाकाबंदी कर रहे थे , तभी 7.50 एएम पर थानाधिकारी बिलाड़ा अचलसिंह ने जरिए टेलीफोन अटबड़ा से खारिया नीव जाने वाले कच्चे रास्ते पर बुलाया, जहां उन्होंने एक स्कॉर्पियो डिटेन कर रखी थी । वहां पहुंचने पर उन्होंने बताया कि डीएसटी प्रभारी निरीक्षक सुरेश चौधरी के साथ जैतिवास से अटबड़ा  जाने वाले रास्ते पर लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के लिए नाकेबंदी कर रहे थे , तभी समय 7.15-7.30 बजे दो सफेद स्कॉर्पियो तेज गति से आती हुई नजर आइ जिनमे दो- दो लोग बैठे थे,नाकाबंदी टीम ने रोड के ऊपर टायर ब्रेकर लगा रखे थे । आगे वाली स्कॉर्पियो टायर ब्रेकर क्रॉस कर गई, उसमें बैठे लोगों को पता लग गया कि उनका टायर फट  गया है, तो उन्होंने तेज गति से दोनों स्कॉर्पियो को वापस पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए मोड कर अटबाडा की तरफ होते हुए खारिया नीव के कच्चे रास्ते पर भागे। बचाव में बििलाड़ा पुलिस टीम ने भी 10 राउंड फायरिंग की। खारिया नीव के पास स्कॉर्पियो के आगे के दोनों टायरों की हवा निकलने  पर उसमें बैठे दो लोगों में से एक चालक जिसकी पहचान रमेश विश्नोई पुत्र भियाराम निवासी सावर, थाना बिलाड़ा की हुई है, जो अपने हाथ में पिस्तलनुमा हथियार से  हवाई फायर करता हुआ  आगे वाली स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठ कर चारों लोग फरार हो गए।स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर 404 किलो 600 ग्राम डोडा चूरा और चार नंबर प्लेट मिली हैं ।गाड़ी के इंजन और चेचीस पर नंबर मिटाए हुए हैं । दूसरी स्कॉर्पियो को तलाश करके लावारिस हालात में  गाँव- मेव, थाना -शिवपुरा (पाली) में ज़ब्त  किया है, जिसमे भी 228किलोग्राम डोडा चूरा पाया गया है  । दोनो प्रकरण दर्ज करके अनुसंधान थानाधिकारी रोहट को सोपी है। पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे है । 

रिपोर्टर-रमेश दायमा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ