BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

राज्य में चिकित्सा सुविधाओं की कमी नहीं आने दी जाएगी : चिकित्सा मंत्री शर्मा

 चिकित्सा सुविधाओं में कमी नहीं आने दी जाएगीः-चिकित्सा मंत्री

जैतारण में स्वास्थ्य मंत्री ने वर्चुअल किया चिकित्सा उपकरण का किया लोकार्पण, सांसद व विधायक भी रहे मौजूद



जैतारण (पाली), 19 जून 2021 

 राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राज्य में चिकित्सा सुविधाओं की कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए सरकार आमजन के प्रति संवेदनशील है। वे शनिवार को राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम के तहत जैतारण कस्बे के मरुधर केसरी जैन राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतारण में विधायक अविनाश गहलोत के विधायक कोष से उपलब्ध करवाए गये चिकित्सकीय उपकरणों के लोकार्पण समारोह में वर्चुअल कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि हमें भविष्य की सुरक्षा को देखते हुए चिकित्सा प्रणाली को मजबूत करना चाहिये, ताकि आकस्मिक रूप से आने वाली परेशानियों से बचा जा सके। हमने कोविड़ काल में बहुत से अपनो को खोया है, इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है। कार्यक्रम में जयपुर से राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल के पिं्रसीपल एवं कंट्रोलर डॉ. सुधीर भंडारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस दौरान जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, पाली सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा, जैतारण पंचायत समिति के प्रधान मेघाराम सोलंकी, जैतारण नगर पालिका के अध्यक्ष रामस्वरूप भाटी,सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस मौके पर पाली जिले के सभी 10 ब्लॉक में से जैतारण ब्लाॅक द्वारा कोविड-19 में सबसे अधिक वैक्सीनेशन किए जाने पर उपस्थित अतिथियों एवं नागरिकों ने चिकित्सा विभाग एवं सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा की प्रशंसा की।   इस कार्यक्रम के बाद सांसद दियाकुमारी ने 12 बजे सीरवी समाज के भवन श्री आईजी क्षत्रीय सीरवी विकास सेवा समिति द्वारा उपलब्ध करवायी गयी एंबुलेंस का लोकार्पण किया और 12.30 बजे समोखी में विधायक कोष से निर्मित सामुदायिक भवन का भी उद्घाटन किया। दोपहर में पीएचसी बर, दीपावास और कनुजा का दौरा कर वैक्सिनेसन कैम्प का निरीक्षण किया। श्री आईजी क्षत्रीय सीरवी विकास सेवा समिति, जैतारण द्वारा एम्बुलेंस का लोकार्पण के दौरान जैतारण विधायक अविनाश गहलोत गीता भवन आश्रम जैतारण के प्रमुख हरिराम दास तपस्वी महाराज, संस्था के संरक्षक रामलाल,  आदि उपस्थित थे।

वैक्सीनेशन में सीएमएचओ व चिकित्सा विभाग की हुई प्रशंसा

जैतारण (पाली)। जैतारण कस्बे में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सभी ने सीएमएचओ व चिकित्सा विभाग की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सभी बताया कि पाली जिले के सभी 10 ब्लॉक में से जैतारण ब्लाॅक द्वारा कोविड-19 में सबसे अधिक वैक्सीनेशन किया है। इसके लिए उपस्थित अतिथियों एवं नागरिकों ने चिकित्सा विभाग एवं सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा की प्रशंसा की।

रिपोर्ट-रमेश दायमा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ