BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

चोरी की 15 मोटरसाइकिले बरामद कर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश दो गिरफ्तार

 चोरी की 15 मोटरसाइकिले बरामद कर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश दो गिरफ्तार



-थाना जैतारण की वाहन चोरो के खिलाफ वर्ष  की लगातार चोथी बड़ी कार्यवाही .

-दुपहिया वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश.

 -चोर गिरोह द्वारा जिला पाली, जोधपुर, नागौर, अजमेर के विभिन्न थाना क्षेत्र में वाहन चोरीयां करने की वारदात करना कबूल किया.

-अब तक आरोपियों के कब्जे  15 मोटरसाईकिल, एक टेक्टर ट्रॉली बरामद की है.

बरामद मोटरसाइकिले व उनकी जानकारी

पाली

 जिले के सभी थाना हल्का क्षेत्र में घटित वाहन चोरी एवं सम्पति सम्बन्धित अपराधों की रोकथाम व लूट, चोरीयों की वारदातों का पर्दाफाश हेतु पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार वृताधिकारी जैतारण  के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही पुलिस ने वाहन चोर गिरोह से डेढ़ दजर्न मोटरसाइकिल व टेक्टर टोली बरामद की है जैतारण थाना प्रभारी सहदेव चौधरी ने बताया कि थाना स्तर पर एक विषेष टीम गठित कर तलाश शुरू की गई। गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता एवं खास मुखबिरान की सहायता से कठिन मेहनत एवं लगन से कडी से कडी जोड़ते हुये आरोपी नरेश पुत्र भभुतराम जाति बावरी निवासी खेडा देवगढ पुलिस थाना जैतारण, जिला पाली  लक्ष्मण पुत्र हड़मानराम जाति बावरी निवासी  खेड़ा देवगढ़ पुलिस थाना जैतारण जिला पाली को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग ईलाको से चोरी की 15 मोटरसाईकिल एवं 01 ट्रैक्टर की ट्रोली जप्त कर करने में सफलता प्राप्त की है।

 तरीका वारदात घटनाः- 

आरोपियों द्वारा थाना हल्का क्षेत्र जैतारण, ब्यावर सिटी, नागौर एवं बिलाडा जोधपुर ग्रामीण के भीड़-भाड़ व सुनसान जगह पर खडी मोटरर्साइ किल, वाहनो की रेकी करना एवं वाहन मालिक की निगरानी रखकर मौका पाकर मास्टर चाबी से मोटरसाईकिल का लॉक तोडकर चुरा लेते थे । गठित टीम द्वारा थाना क्षैत्र जैतारण से हो रखी सम्पति सम्बंधित अपराधो, दुपहिया एवं चोपहिया वाहन चोरी की वारदातो की रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जाकर तकनीकी सहायता, मुखबीरान से सम्पर्क  कर चोर गिरोह का पता किया गया एवं गष्त के दौरान तकनीकी सहायता से चोर गिरोह के नरेश पुत्र भभुतराम जाति बावरी निवासी खेड़ा देवगढ पुलिस थाना जैतारण, जिला पाली लक्ष्मण पुत्र हड़मानराम जाति बावरी निवासी खेड़ा देवगढ पुलिस थाना जैतारण जिला पाली को दस्तयाब कर गहनता एवं मनोवैज्ञानिक तरिके से घटनाओं के बारे में टीम द्वारा पूछताछ कर आरोपियों के कब्जे से 15 मोटरर्साइकिल एवं 01 टेक्टर की ट्रोली जप्त की गई। आरोपियों से पूछताछ जारी है जिनसे अन्य शरीक मुलजिमानो के बारे में एव अन्य वारदातो के बारे में गहनता से पूछताछ जारी है। 

 

रिपोर्टर-रमेश दायमा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ