सिरियारी थाना क्षेत्र के गुडा केसरसिंह गांव में 2 यूवको पर फायरिंग करने वाला हमलावर गिरफ्तार
मारवाड़ जंक्शन पाली
सिरियारी थाना अधिकारी सुरेश सारण मय जाप्ता ने रामसिंह गुडा निवासी हिस्ट्रीशीटर अर्जुनसिंह उर्फ मूलसिंह को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ सिरियारी थाने में 5 अपराधिक मामले है पूर्व में दर्ज।
हिस्ट्रीशीटर ने कल रामसिंह गुडा निवासी 2 भाइयों पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था।
फायरिंग में दोनो भाइयों को लगे थे गोलियां के छरे।
गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर को कल न्यायालय में पेश करेगी पुलिस।
गिरफ्तार आरोपी से काम मे ली कार को पुलिस ने किया बरामद
रिपोर्टर- सुरेश पंवार


0 टिप्पणियाँ