सड़क हादसे में चिकित्सक की दर्दनाक मौत
सोजत पाली
सोजतरोड थाना क्षेत्र के सियाट के कोयटा बेरा के समीप कार नीम के पेड़ से टकराने से धनला चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक जयदीप सिंह की दर्दनाक मौत हो गई ।मृतक के शव को सोजत की मोर्चरी में रखवाया गया है ।
पिता जलदायविभाग में एक्सईएन के पद पर कार्यरत एकलौता सन्तान थे डॉ जयदीप सिंह
डॉ जयदीप सिंह के पिता कानसिंह राणावत पाली में जलदाय विभाग में एक्सइएन के पद पर कार्यरत है। चिकित्सक जयदीप उनके इकलौते पुत्र थे। चिकित्सक ने गत 13 मई को धनला में ड्यूटी ज्वाइन की थी, इस दौरान वे सात दिन कोविड सेंटर जाडन में ड्यूटी में की। धनला में ही किराए के मकान में रहते थे। शाम करीब पांच बजे चिकित्सक ने छत पर टहलते हुए कई ग्रामीणों से बात की थी, इसके बाद हादसा हो गया। हादसे की खबर सुन पाली के कई चिकित्सक, चिकित्साकर्मी व जलदाय विभाग के कर्मचारी सोजत मोर्चरी पहुंचे।
फोटो -क्षतििग्रस्त कार
0 टिप्पणियाँ