नकबजनी के पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, 25 स्थानो पर चोरी की वारदातें कबूली
पुलिस ने 800 किलोमीटर पीछा कर नेशनल हाईवे नं 48 पर सलल गांव के पास (गुजरात) से आरोपियों को धर दबोचा
बाईट-थाना प्रभारी सांडेराव हमीर सिंह भाटी
सांडेराव पाली
स्थानीय कस्बे में पिछले दिनों हुई चोरी की वारदातों में साण्डेराव पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में इन चोरों ने पाली,जालोर,सिरोही जिलों में करीब 25 अलग-अलग स्थानो पर चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस को पूछताछ में और भी खुलासा होने की संभावना है। पुलिस के अनुसार साण्डेराव बस स्टेड़ पर पांच दिन पहले अज्ञात चोरों ने मध्यरात्रि को बेस्ट मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ कर नकदी सहित अन्य कीमती समान चोरी कर ले गएं थें। इधर मेडिकल स्टोर पर लगें सीसी टीवी कैमरों में पुरी चोरी की घटना कैद हो गई थी। दुसरे दिन मेडिकल स्टोर के मालिक ने चोरी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई । पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इधर चोरी की घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक कालुराम रावत के आदेशानुसार दिनांक 25 जून की मध्यरात्रि मे कस्बा साण्डेराव मे बेस्ट मेडिकल स्टोर पर हुई नकबजनी के खुलासा के लिए बृजेश सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली एंव रजत विश्नोई वृताधिकारी वृत सुमेरपुर के सुपरविजन साण्डेराव थानाधिकारी हमीरसिह भाटी के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा कडी से कडी मिलाते हुए टोल नाको व स्टेट हाईवे व नेशनल हाईवे मे पडने वाले बडे बडे कस्बो व बस स्टेण्ट पर लगे सीसीटीवी. केमरो से फुटेज प्राप्त कर तथा मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियों के द्वारा घटना के वक्त प्रयुक्त कार का पता लगाकर बाद घटना के मुलजिमानो द्वारा अपनी कार को लेकर विभिन्न टोलनाको को चैक करते हुए उदयपुर से अहमदाबाद की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे न. 48 की तरफ जाना ज्ञात होने से टीम द्वारा अथक प्रयास कर नरेश कुमार उर्फ नरेन्द्र पुत्र प्रताप दास उम्र 32 वर्ष निवासी बेड़ा जिला पाली हाल जिला जालोर ,किरण कुमार पुत्र हिम्मताराम उम्र 32 वर्ष निवासी केरावास आहोर,छगनलाल पुत्र खिमाराम उम्र 32 वर्ष निवासी चरली आहोर, मनोहर दास उर्फ मनिया मनोज पुत्र जयरामदास उम्र 45 वर्ष निवासी कनाना बाड़मेर,निरंजन सुथार पुत्र नारायण लाल सुथार उम्र 22 वर्ष निवासी आहोर 5 आरोपियों को दस्तीयाब कर गिरफ्तार किया गया व वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद की ।
साण्डेराव पुलिस इन टीम की तत्परता से मिली कामयाबी
हमीर सिंह थानाधिकारी, रमेश कुमार एएसआई, श्रवण सिंह हेड कांस्टेबल, अशोक कुमार, मोहनराम, टेपरराम कांस्टेबल, जनार्दन कुमार चालक कांस्टेबल, योगेश्वर साईबर सैल पाली कि टीम ने तत्परता से चोरो को गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल की ।
रिपोर्टर-भंवर लाल मीणा
0 टिप्पणियाँ