खिंवाड़ा की बहु कवयित्री यशोदा को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए मिला पुरस्कार
खिंवाड़ा पाली
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन,(U. K.) की तरफ से हेल्पिंग ड्रीम्स फाउंडेशन की फाउंडर एवम कवयित्री यशोदा सोलंकी को उनके सेवा क्षेत्र विशेषकर कोरोनाकाल में अपनी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। पूरे कोरोनाकाल में उन्होंने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पीड़ित मानवता की सेवा में अनगिनत कार्य किये, जिसके लिए पहले भी उन्हें कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं जिसका पूरा श्रेय वो हेल्पिंग ड्रीम्स परिवार के सभी सेवभावियों को देती है,जिन्होंने भारत और विदेशों से भी मानवता के हर कार्य में अपना निस्वार्थ सहयोग दिया ,प्रेरणा बने और सेवा कार्यों में हौसला दिया। खिंवाड़ा की बहु एवम नाडोल के बेटी यशोदा सोलंकी जो छोटी उम्र में एक सफल लेखिका ,गीतकार और कवियत्री भी है उन्हें अपनी साहित्यक सेवाओं के लिए भी कई सन्मान मिल चुके है। मुम्बई में मूक प्राणियों के लिए मुफ्त चिकित्सालय खुलवाने में वे अभी प्रयासरत है। कवयित्री व लेखिका सोलंकी के सम्मानित होने पर मालवीय समाज के युवा समाज सेवी प्रवीण मालवीय , डा विकास मालवीय , खिंवाड़ा सरपंच श्रीपाल वैष्णव , नरेंद्र बोहरा नाडोल देसूरी प्रधान प्रतिनिधि अमर सिंह राजपुरोहित ,आशापुरा पुजारी कमल सिंह राजपुरोहित नाडोल , सहित कई जनों ने हर्ष व्यक्त किया ।
रिपोर्टर-निर्मल आचार्य
0 टिप्पणियाँ