दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कब्जे से आठ बाइक बरामद
-चोर गिरोह द्वारा हल्का थाना जैतारण जिला में वाहन चोरीयां करने की वारदात करना कबूल किया।
-जैतारण पुलिस की वाहन चोरो के खिलाफ वर्ष की लगातार पांचवी बड़ी कार्यवाही
-अब तक आरोपियों के कब्जे से 8 मोटरसाईकिल बरामद।
-वर्ष 21 में अब तक चोरी की 51 मोटरसाईकिल, 2 बोलेरो पिकअप, 1 स्कार्पियो वाहन बरामद
पाली
जिले के जैतारण थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर आठ मोटरसाइकिले बरामद की है पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के आदेशानुसार व डा. तेजपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सुरेश कुमार आरपीएस सीओ जैतारण के निकट सुपरविजन में थाना प्रभारी सहदेव चौधरी के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम गठित कर तलाश शुरू की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सहायता एवं खास मुखबिरान की सहायता से कठिन मेहनत एवं लगन से कडी से कडी जोड़ते हुये आरोपी रामकिशोर ऊर्फ मोटू पुत्र बगदाराम जाति माली उम्र 21 साल निवासी मुनीयो की बाडी, आगेवा रोड जैतारण पुलिस थाना जैताण जिला पाली को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से अलग-अलग ईलाको से चोरी की 8 मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इन वारदातो को पर्दाफाश करने में संदीप कुमार मु.आ. 481, कानि दिलीप सिह 1459 व कानि सुनील सिलारी 1322 व योगेश कानि. 540 साईबर सैल पाली का विशेष सहयोग रहा ।
बाइट-थाना प्रभारी सहदेव चौधरी
गठित टीम
सहदेव चौधरी थानाधिकारी जैतारण संदीप कुमार मुआ 481 दिलीप सिंह कानि. 1459 सुनील सिलारी कानि 1322 नीरज शर्मा कानि. 1175 देवेन्द्र सिंह कानि. 806 शिवनारायण कानि. 1806 पुलिस थाना जैतारण की विशेष भूमिका रही ।
तरीका वारदात घटना
आरोपी द्वारा थाना हल्का क्षेत्र जैतारण में सरकारी अस्पताल, गीता भवन कॉलोनी, भाटीयो का बास, नोबल स्कूल के सामने निमाज रोड, अन्नपूर्णा कॉलोनी के भीड़-भाड़ एवं सुनसान जगह पर खडी मोटरसाईकिल, वाहनो की रैकी करना एवं वाहन मालिक की निगरानी रखकर मौका पाकर मास्टर चाबी से मोटरसाईकिल का लॉक् तोडकर चोरी कर ले जाते थे ।
आरोपीगण के कब्जे से जब्त मोटरसाईकिलो का विवरणः-
HERO HF DELUXE नम्बर RJ21SW2356 चैसिस नम्बर MBLHAR23XH4J18301 इंजन नम्बर HA11ENH4J18332 प्रकरण संख्या 513/2020 पुलिस थाना जैतारण जिला पाली !
HF DELUXE (SELF-DRUM-CAST) नम्बर RJ22QS6445 चैसिस नम्बर MBLHAW023K4E00797 इंजन नम्बर HA11ENK4E01517 प्रकरण संख्या 64/2021 पुलिस थाना जैतारण जिला पाली।
HONDA DREAM NEO नम्बर RJ22SU2453 चैसिस नम्बर ME4JC623KD8089146 इंजन नम्बर JC62E81088812 प्रकरण संख्या 174/2021 पुलिस थाना जैतारण जिला पाली।
SPLENDER PLUS नम्बर RJ22CS4807 चैसिस नम्बर MBLHA10CGG4F03618 इंजन नम्बर HA10ERG4F02783 प्रकरण संख्या 236/2021 पुलिस थाना जैतारण, जिला पाली।
HERO HF DELUXE नम्बर RJ36SF9845 चैसिस नम्बर MBLHA11EVC9K04003 इंजन नम्बर HA11EFC9K32582 प्रकरण संख्या 266/2021 पुलिस थाना जैतारण जिला पाली।
HERO CD DELEX नम्बर RJ22SQ0420 चैसिस नम्बर MBLHA11ETC9L01721 इंजन नम्बर HA11EEC9L08241 कस्बा जैतारण सरकारी अस्पताल के बाहर से चोरी करना।
HERO SPLENDER PLUS नम्बर RJ22FS6549 चैसिस नम्बर MBLHAR087HHC00691 इंजन नम्बर HA10AGHHC48030 कस्बा जैतारण नोबल स्कूल के सामने से चोरी करना।
SUPER SPLENDOR नम्बर RJ22FS6754 चैसिस नम्बर MBLJAR031H9H26749 इंजन नम्बर JA05EGH9H06177 कस्बा जैतारण अन्नापूर्णा कॉलोनी से चोरी करना।
रिपोर्टर-रमेश दायमा
0 टिप्पणियाँ