आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
खिंवाड़ा पाली
जिले में आकाशिय बिजली कहर बरपा रही है ।बुधवार दोपहर को देसूरी के निकट ढ़ेलडि गांव में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई ।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि निपल निवासी नवीन कुमार पुत्र मदनलाल दमामी ढेलडी गांव में शादी समारोह में ढोल बजाने आया था शाम करीब चार बजे एक खाली भूखण्ड में लघुशंका करने गया इस दौरान उस पर आकाशीय बिजली गिर गई ।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।हादसे की सूचना पर घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए ।सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुची एवं शव को देसूरी chc में रखवाया ।
0 टिप्पणियाँ