BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

 आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत 

खिंवाड़ा पाली



जिले में आकाशिय बिजली कहर बरपा रही है ।बुधवार दोपहर को देसूरी के निकट ढ़ेलडि गांव में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई ।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि निपल निवासी नवीन कुमार पुत्र मदनलाल दमामी ढेलडी गांव में  शादी समारोह में ढोल बजाने आया था शाम करीब चार बजे एक खाली भूखण्ड में लघुशंका करने गया इस दौरान उस पर आकाशीय बिजली गिर गई ।जिससे उसकी  मौके पर ही मौत हो गई ।हादसे की सूचना पर घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो  गए ।सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुची एवं शव को देसूरी chc में रखवाया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ