जनता के दुख दर्द में हमेशा तत्पर रहूंगा खुशवीरसिंह
खिंवाड़ा पाली
मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीरसिंह ने रविवार को गजनीपुरा ग्राम पंचायत के गुड़ा ठाकुरजी स्थित नाले पर नवनिर्मित 50 लाख की लागत से बने पुल के लोकार्पण समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे ।विधायक ने सम्बोधन में कहा कि में जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहुगा में चिकित्सा ,शिक्षा ,पेयजल , व सड़को के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा मेरे द्वारा चुनाव के दौरान जनता को किए गए वादों पर खरा उतरने को प्रयत्नरत हु । समारोह को संबोधित करते हुए रानी प्रधान श्याम कंवर मेड़तिया ने कहा कि गांवो व ढाणियों का चहुंमुखी विकास ही मेरा मुख्य लक्ष्य है। इससे पहले विधायक खुशवीर सिंह , रानी प्रधान श्याम कंवर , ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नवनिर्मित पुल का उदघाटन किया। समारोह को पूर्व कृषि मंडी चेयरमैन गिरधारी सिंह बोलागुड़ा , गजनीपुरा सरपंच कानाराम चौधरी खिंवाड़ा सरपंच श्रीपाल वैष्णव , समाज सेवी नरपतसिंह उदावत , पंचायत समिति सदस्य रतनलाल , राजूराम ने संबोधित किया । इस अवसर पर खिंवाड़ा के पूर्व सरपंच मोहन आचार्य ,व्यापार संघ अध्यक्ष तेजाराम चौधरी , बालाजी ट्रस्ट अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा , थानाधिकारी जयसिंह चारण , उप सरपंच प्रहलाद चौहान , युवा वार्ड पंच बहादुर सिंह उदावत , चंद्र प्रकाश आचार्य , हस्तीमल दर्जी , रामेश्वर पंवार ,कपूर दास वैष्णव , मनोहर सुहारा , विक्रमसिंह गुड़ा ठाकुरजी ,सार्वजनिक विभाग के सहायक अभियंता रितेश गौड़ सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
ओपन वेल की घोषणा
गुड़ा ठाकुरजी के नवनिर्मित पुल के लोकार्पण समारोह में ग्रामीणों की मांग व खिंवाड़ा में पेयजल की समस्या को देखते हुए विधायक खुशवीर सिंह ने अपने विधायक कोष से ओपन वेल की घोषणा की इससे खिंवाड़ा ,गुड़ा माताजी , गुड़ा ठाकुरजी बर्री के गांवो को पेयजल सुविधा मिलेगी ।
रिपोर्ट-रमेश दायमा
0 टिप्पणियाँ