खिंवाड़ा थाना परिसर में किया वृक्षारोपण
कस्बे के पुलिस थाना परिसर में सोमवार को थानाधिकारी जय सिंह चारण व समाजसेवी केवलचंद मांडोत के सानिध्य में वृक्षारोपण किया गया ।इस मौके पर थानाधिकारी चारण ने कहा कि वृक्ष धरती का श्रूंगार है इसलिए इस धरती के श्रूंगार को सजोए रखना चाहिए ।इस मौके पर समाज सेवी मांडोत ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष लगाना चाहिए । इस अवसर भाजपा ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष छोगाराम चौधरी , हेमेन्द्र सिंह राठौड़ , मुख्य आरक्षी देवनाथ ,कानाराम मीणा , ओमप्रकाश विशनोई सहित पुलिस स्टाफ मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ