शांतिभंग करने पर दो गिरफ्तार
खिंवाड़ा पाली
थाना के पास झगड़ा कर रहे दो आरोपियों को शांतिभंग करने पर धारा 151 में गिरफ्तार किया थाना प्रभारी जयसिंह चारण ने बताया कि पुलिस थाना के मेन गेट के पास दो लोग जिनके नाम प्रताप राम पुत्र हिंदू राम जोगी निवासी भाद्लाउ व बाबूलाल पुत्र पदमा जोगी निवासी सिवास को शांतिभंग करने पर गिरफ्तार किया गया।
0 टिप्पणियाँ