जिले में 108 स्थानों पर मंगलवार को होगा कोविड टीकाकरण
पाली शहर में 7 तथा सोजत शहर में 2 स्थानों पर लगेगी वैक्सीन
पाली
जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को 108 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि मंगलवार 10 अगस्त को 18 वर्ष से अधिक आयु वाले समस्त लाभार्थियों तथा हैल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इन सभी सेशन साइट पर कोविशील्ड की वैक्सीन लगाई जाएगी। सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान में पाली शहर में 7, सोजत शहर में 2, जैतारण ब्लाॅक में 8, पाली व खारची ब्लाॅक में 11-11, रानी ब्लाॅक में 7, रोहट ब्लाॅक में 8, सुमेरपुर ब्लाॅक में 12, सोजत ब्लाॅक में 15, बाली ब्लाॅक में 13, रायपुर ब्लाॅक में 10, देसूरी ब्लाॅक में 4 स्थान पर वैक्सीनेशन के लिए सत्र आयोजित कर कोविड से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा।
पाली शहर में इन स्थानों पर होगा वैक्सीनेशन
पाली। उपखंड अधिकारी देशलदान ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत मंगलवार को पाली शहर के सात स्थानों पर सत्र आयोजित कर कोविड के बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पाली शहर के बांगड़ अस्पताल के समीप स्थित संखी सेंटर, संचेती धर्मशाला, राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टैगोर नगर, नाडी मोहल्ला, हाउसिंग बोर्ड, प्रताप नगर, मंडिया रोड यूपीएचसी पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा।
इन स्थानों पर होगा वैक्सीनेशन
सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि कोविड टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को जिले के सोजतशहर में कोट का मोहल्ला एवं शंकरबाग नवचैकिया सोजतसिटी, जैतारण ब्लाॅक में नोबल सीनियर सैकंडरी स्कूल जैतारण, राउप्रावि झुंझुंडा, राउमावि सांगावास, लौटोती, पीएचसी फालका, कुड़की, ग्राम पंचायत चावण्डिया, आयुष अस्पताल धनेरिया, खारची ब्लाॅक में सीएचसी खारची, सिरीयारी, पीएचसी कंटालिया, सारण, धामली, राणावास, राजोला खुर्द , चैकड़िया, हेमलियावास खुर्द, गुड़ा मोकमसिंह, बासनी जोजावर, पाली ब्लाॅक में पीएचसी डेण्डा, गुड़ाएंदला, डिंगाई, ठाकुरला, टेवालीकलां, दयालपुरा, रूपावास, बोमादड़ा, भांगेसर, सोनाईमांझी, गिरवर, रानी ब्लाॅक में सीएचसी रानी, सबसेंटर बालराई, खूनी गुड़ा, माण्डल, इंटतरा मेड़तियान, खारड़ा, रोहट ब्लाॅक में सीएचसी रोहट, पीएचसी चेण्डा, वायद, जैतपुर, खारड़ा, झीतड़ा, राउमावि कुलथाना, कलाली, सुमेरपुर ब्लाॅक में टाउन हाॅल सुमेरपुर, राउमावि तखतगढ़, सीएचसी सुमेरपुर, तखतगढ़, सांडेराव, कोसेलाव, पीएचसी बांकली, जाणा, जवाई बांध, बलवना, बिठिया, केजीबीवि पोमावा, सोजत ब्लाॅक में सीएचसी चण्डावल नगर, सोजतरोड, बगड़ी नगर, पीएचसी अटबड़ा, हरियामाली, चाड़वास, राजोला कलां, सरदार समंद, धाकड़ी, झूपेलाव, आलावास, मेव, पाचुण्डा कलां, गुड़ा बींजा, मामावास, बाली ब्लाॅक में सीएचसी बाली, बेड़ा, पीएचसी फालना, बीजापुर, नाणा, शिवतलाव, सेवाड़ी, बिसलपुर, चामुण्डेरी, भीमाणा, काकराड़ी, सबसेंटर भीटवाड़ा, गुड़ा शिवियान, रायपुर ब्लाॅक में सीएचसी रायपुर, कुशापुरा, पीएचसी पिपलिया कलां, काणुजा, बाबरा, सबसेंटर लिलाम्बा, रामपुरा, बिराठिया कलां, प्रतापगढ़, अमरपुरा, 4 देसूरी ब्लाॅक में सीएचसी सादड़ी के अधीन तलाब स्कूल सादड़ी, सबसेंटर मादा, जुणा, गुड़ा मांगलिया में कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित कर टीकाकरण किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ