BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

बालाजी महाराज को एक सौ इक्कीस किलो का रोट चढ़ाया मांगी खुशहाली

 बालाजी महाराज को एक सौ इक्कीस  किलो का रोट चढ़ाया 

खिवाड़ा पाली




 खिंवाड़ा क्षेत्र के आराध्य देव बालाजी महाराज को एक सौ इक्कीस किलो का रोट चढ़ाया गया । प्रदेश में अमन चेन व खुशहाली को लेकर  बालाजी महाराज को कस्बे वासियों ने बालाजी प्रसादी स्थल पर एक सौ इक्कीस किलो का रोट तैयार कर ढोल नगाड़ों व मंगलगीत के साथ बालाजी के जयकारे लगाते भक्त व मंगल गीत गाती महिलाओं संग वरघोड़ा निकाल बालाजी प्रसादी स्थल से रोट बालाजी मंदिर ले जाकर बालाजी महाराज को रोट का भोग लगाकर प्रदेश में अमन चेन व खुशहाली तथा क्षेत्र में अच्छी बारिश की बालाजी महाराज से प्रार्थना की । इस अवसर पर रोकडचन्द शर्मा पुजारी प्रकाश रावल सरपंच श्रीपाल वैष्णव किशोर मालवीय ओमप्रकाश माली रमेश आचार्य विजय सोनी भरत नायक किरणपुरी श्रवण आचार्य गोविंद सुथार  सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे ।

रिपोर्ट-रमेश दायमा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ