तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों सहित चार मासूमों की मौत
जैतारण पाली
पाली जिले के जेतारण थाना क्षेत्र के रास गांव के तालाब में नहाने गये चार बालकों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी जिनके शव CHC रास में रखवाये है । सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत घटना स्थल पर पहुचे पुलिस अधीक्षक रावत ने बताया की तालाब में नहाने उतरे चार मासूमों की डूबने से मौत हो गई ।इनमे से दो सगे भाई बताए जा रहे है । जिनके शव ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवा कर रास के राजकीय चिकित्सालय में रखवाए गए । मृतकों की पहचान आसिफ पुत्र सलाम जाति तेली मुसलमान उम्र 10 साल निवासी रास मुकेश पुत्र भवरू जाति मेघवाल उम्र 10 साल निवासी सांवरिया दरवाजा रास अजय पुत्र भवरू जाति मेघवाल उम्र 8 साल निवासी सेवरिया दरवाजा रास अजान पुत्र फरमान मूसलमान उम्र 16 वर्ष निवासी रास के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही जेतारण वृताधिकारी सुरेश कुमार व थाना प्रभारी सहदेव चौधरी घटना स्थल पर पहुंचे व शवों को बाहर निकलवा कर आवश्यक कार्यवाही शुरू की ।
रिपोर्टर - रमेश दायमा
0 टिप्पणियाँ