BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

मारवाड जंक्शन में जुआ खेलते तीन जुआरीयो को किया गिरफ्तार

मारवाड जंक्शन में जुआ खेलते तीन जुआरीयो को किया गिरफ्तार  



मारवाड़ जंक्शन पाली

जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र में जुआ खेलते तीन जुआरियों को किया गिरफ्तार जुआ आशीयाय सामग्री व 5,760 रुपये बरामद। थाना प्रभारी मोहनसिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पाली कालुराम रावत के आदेशानुसार लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली डॉ.तेजपाल सिह एवं डॉ. हेमन्त कुमार उप अधीक्षक सोजत के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए   कस्बा मावाड जंक्शन घोटाल जी रोड गौशाला के सामने बबुल की झााडियो  में जुआ/सटा खेलते हुए आरोपी पारस पुत्र पाबुराम जाति प्रजापत उम्र 25 साल निवासी खारची पुलिस थाना मारवाड जंक्शन मोइन खान पुत्र रज्जाक खान जाति मुसलमान उम्र 29 साल निवासी आदर्शनगर मारवाड जंक्शन अरविन्द पुत्र बंशीलाल सरगरा उम्र 31 साल निवासी राजकिय चिकित्सालय के पीछे मारवाड जंक्शन को जुआ खलते हुए गिरफ्तार किया एव उनके कब्जे से 5,760 रुपये एवं जुआ आशीयाय सामग्री जब्त की ।

 इनका रहा सहयोग

थानाप्रभारी मोहनसिंह बुधाराम हेडकांस्टेबल 1034  राजेश हेडकांस्टेबल 560  सुरेश कुमार कानि 478  जितेन्द्र कानि नं 1716 शैतान राम कानि 1450  शैतानसिंह कानि नं 1572 व राजकुमार कानि चालक 1236 की विशेष भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ