BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

पुलिस के साथ दुर्व्यवहार व राजकीय कार्य में बाधा उत्पन करने के आरोप में 23 लोगो को किया गिरफ़्तार

 पुलिस के साथ दुर्व्यवहार व राजकीय कार्य में बाधा उत्पन करने वाले कुल 23 आरोपी गिरफ़्तार

पाली

बाइट -पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत

पुलिस के साथ मारपीट मामले में पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने गम्भीरता दिखाते हुए 23 आरोपीयो को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक रावत ने बताया कि 11/06/2021 को जेतारण थाना के आगेवा गाँव में पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने व राज कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने पर प्र.स. 228/2021 धारा 143,353, 332, 336, 186   भादस व 5 राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 पीएस जैतारण में दर्ज किया गया था । शनिवार को  सुरेश कुमार पुलिस उप अधीक्षक, सहदेव SHO जेतारण ,  मनोज राणा SHO रायपुर , शारदा एसएचओ आनंदपुर कालू के नेतृत्व  तीनों थाना की पुलिस व RAC सहित इस गाँव में आज 12/06/21 को अल सुबह 4.30 बजे रेड व दबिश दी गयी और निम्न आरोपियों की गिरफ़्तारी की गयी -

 कुलदीप पुत्र अणदा राम जाति बावरी उम्र 24 वर्ष निवासी आगेवा पीएस जैतारण महेन्द्र पुत्र पारस राम जाति बावरी उम्र 22 वर्ष निवासी आगेवा पीएस जैतारण हापू राम पुत्र जगनाथ जाति बावरी उम्र 62 वर्ष निवासी आगेवा पीएस जैतारण नरसिंह राम पुत्र मांगी लाल जाति बावरी उम्र 50 वर्ष निवासी आगेवा पीएस जैतारण प्रेमराम पुत्र मांगी लाल जाति बावरी उम्र 52 वर्ष निवासी आगेवा पीएस जैतारण सत्यनारायण पुत्र लालूराम जाति बावरी उम्र 45 वर्ष निवासी आगेवा पीएस जैतारण सम्पत राम पुत्र हिरा राम जाति बावरी उम्र 40 वर्ष निवासी आगेवा पीएस जैतारण सुरेश पुत्र बाबुलाल जाति बावरी उम्र 22 वर्ष निवासी खारिया नींव पीएस सोजत सिटी हाल आगेवा पीएस जैतारण सांवर राम पुत्र हापू राम जाति बावरी उम्र 30 वर्ष निवासी आगेवा पीएस जैतारण रामराज पुत्र रूपाराम जाति बावरी उम्र 22 वर्ष निवासी आगेवा पीएस जैतारण को गिरफ्तार किया गया आज भी सुबह मौक़े पर पुलिस कार्यवाही के दौरान निम्न लोगों ने व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की जिन्हें मौके से धारा 151 द०प्र०स० के अंतर्गत गिरफ्तार किये गये- राजेन्द्र पुत्र रूपाराम जाति बावरी उम्र 20 वर्ष निवासी आगेवा पीएस जैतारण महेन्द्र पुत्र हिरा राम जाति बावरी उम्र 20 वर्ष निवासी आगेवा पीएस जैतारण राकेश पुत्र रूपाराम जाति बावरी उम्र 24 वर्ष निवासी आगेवा पीएस जैतारण राकेश पुत्र बंशीलाल जाति बावरी उम्र 25 वर्ष निवासी चण्डावल नगर पीएस सोजत सिटी हाल आगेवा पीएस जैतारण सुरेश पुत्र गुलाब जाति बावरी उम्र 20 वर्ष निवासी आगेवा पीएस जैतारण जवरी लाल पुत्र पूखाराम जाति बावरी उम्र 32 वर्ष निवासी आगेवा पीएस जैतारण पप्पूराम पुत्र जोराराम जाति बावरी उम्र 30 वर्ष निवासी आगेवा पीएस जैतारण महेन्द्र पुत्र दुर्गा जाति बावरी उम्र 19 वर्ष आगेवा पीएस जैतारण  माधुराम पुत्र प्रेमराम जाति बावरी उम्र 21 वर्ष निवासी आगेवा पीएस जैतारण पांचाराम मांगीलाल जाति बावरी उम्र 40 वर्ष निवासी आगेवा पीएस जैतारण बेबाराम पुत्र बाबू लाल जाति बावरी उम्र 35 वर्ष निवासी आगेवा पीएस जैतारण सन्तोक राम पुत्र पूखाराम जाति बावरी उम्र 35 वर्ष निवासी आगेवा पीएस जैतारण लीला पत्नी अणदाराम जाति बावरी उम्र 45 वर्ष निवासी आगेवा पीएस जैतारण को गिरफ्तार किया गया ।अपराधियों का पूर्व आपराधिक रेकर्ड भी सूचीबद्ध किया जा रहा है ।

ये है पूरा मामला

जिले के जैतारण थाने के आगेवा गांव में शुक्रवार को एक युवक से मारपीट व अपहरण की सूचना पर मौके पर पहुंची जैतारण थाने के एएसआई सेठाराम सहित अन्य पुलिसकर्मियों से उलझ गए। लोगों ने उनसे गाली-गलौच की तथा पुलिस उन्हें जीप में बिठाने लगे तो एक महिला सहित दो युवक पुलिसकर्मी से मारपीट करने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में जैतारण थाने के एएसआई सेठाराम ने कुछ लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, मारपीट करने एवं गाली-गलौच करने का मामला दर्ज कराया। मामले की जांच एएसआई शिवलाल कर रहे हैं। जैतारण पुलिस के अनुसार एएसआई सेठराम ने रिपोर्ट दी कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे आगेवा में लडाई झगड़ा एवं एक लडक़े के अपहरण कर ले जाने की सूचना मिली। जिस पर वे कांस्टेबल संजय, मैनाराम, किशन के साथ आगेवा पटवार भवन के पीछे पहुंचे। जहां पर बावरी समाज के लोगों की भीड़ लगी थी। आगेवा निवासी 19 वर्षीय अनिल पुत्र रामेश्वर मेवाड़ा को भीड़ ने नीचे बिठा रखा था। भीड़ में शामिल आगेवा निवासी सत्य नारायण पुत्र लालूराम बावरी व सहीराम पुत्र गोविन्दराम बावरी से मामले की जानकारी लेने लगे तो दोनों आवेश में आ गए। उन्होंने कहा कि अनिल ने दो दिन पहले समाज के गोविन्द की झूठी शिकायत की थी। जिस पर गोविंद को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई थी। उनका कहना था कि अनिल व उसका भाई कपिल हमारे समाज के लोगों की झुठी शिकायत करते रहते है। दोनों से पुलिस ने समझाइश का प्रयास किया। लेकिन सहीराम पुत्र गोविन्द राम बावरी, हापूराम पुत्र जगना बावरी, सांवरराम पुत्र हापूराम बावरी, सत्यनारायण पुत्र लालू राम बावरी, कालू राम पुत्र सताराम, गणपतराम पुत्र पन्नाराम बावरी, लक्ष्मण पुत्र नरसिंह राम बावरी, गोविन्दराम बावरी की पत्नी सहित 10-15 जनों ने आवेश में आकर पुलिस जाब्ते से उलझ गए। पुलिस जाब्ता के साथ गाली गलौच कर छीना छपटी करने लगे व पत्थर फेकंने लगे। पुलिस ने एएसआई की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर कर कार्यवाही की । 

रिपोर्ट-रमेश दायमा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ