इलाज के दौरान मौत पुलिस द्वारा शिनाख्त के प्रयास
पाली
रायपुर थाना प्रभारी मनोज राणा ने बताया कि पिपलिया कला के पास हाईवे पर एक व्यक्ति घायल अवस्था मे बेहोश पडा मिला। जिसको ईलाज हेतु रायपुर अस्पताल लेकर आये रैफर करने पर ब्यावर व अजमेर जेएलएन अस्पताल लेकर गये व भर्ती कराया जिसकी ईलाज के दौरान आज दिनाक 14.06.2021 को मृत्यु हो गई है । उक्त व्यक्ति के सम्बंध में अगर किसी प्रकार की कोई सुचना हो तो थाना रायपुर जिला पाली राजस्थान के मोबाईल नम्बर 9530420653 व 02932220107 पर सुचित करे ।


0 टिप्पणियाँ