BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

खेत में संदिग्धावस्था में मिला युवक का शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

 खेत में संदिग्धावस्था में मिला युवक का शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पाली


घटना की सूचना पर जमा रावत समाज समझाईस पर माने

खिंवाड़ा थाने क्षेत्र के मगरतलाव के निकट खेत में एक युवक का संदिग्धावस्था में शव मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए शव उठाने से इंकार कर दिया। थानाप्रभारी की काफी समझाइश के बाद शाम को परिजन शव उठाया तथा अंतिम संस्कार किया।खिंवाड़ा थानाप्रभारी मनमंथ आढा ने बताया कि कोलर गांव के निकट खेत में गुरुवार देर शाम को मगरलाव गांव निवासी 21 वर्षीय किशनसिंह पुत्र छैलसिंह रावत का शव मिला था। जिसे देसूरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था। शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया गया लेकिन परिजनों व ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव उठाने से इंकार कर दिया। समझाइश के बाद शुक्रवार शाम को परिजन शव लेने को लेकर राजी हुए तथा शव का अंतिम संस्कार किया।

परिजनों ने तीन जनों पर जताया हत्या करने का शक, पुलिस जुटी जांच में

रिपोर्ट पर मृतक के काका ने तीन जनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं। मौत की जांच के लिए पुलिस ने विसरा लेकर जांच के लिए भेजा। जिससे की मौत के कारणों का पता चल सके । थानाप्रभारी आढा ने बताया कि मृतक युवक के माता-पिता की मौत हो चुकी हैं तथा घर भी मृतक के पिता ने पहले किसी कारण से बेच दिया था। मृतक युवक  मजदूरी करता था तथा खेत आदि में सो जाता था। उसे नशा करने की भी आदत थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ