गौपुत्र सेना ने घायल नन्दी को पहुचाया चिकित्सालय
पाली
धारेश्वर व भेसाना स्टेशन के बीच बुधवार सुबह रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक गाय घायल हो गई। कीमैन महेंद्र कुमार ने घायल नन्दी को देखते ही गौ पुत्र सेना के केसरसिंह को फोन किया सूचना मिलते ही गो सेना के गोभक्त भेराराम प्रजापत एम्बुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंच कर घायल नन्दी को कड़ी मशक्कत से रेल्वे पटरियों से बाहर निकाला एवं एम्बुलेंस में डालकर जाडन गोशाला के चिकित्सालय पहुचाया ।इस दौरान गौपुत्र सेना के तेजाराम दिनेश जी बंजारा अनिल गिरी भगवान सिंह कुनाराम सीरवी सहित कई गोभक्त मौजूद थे ।
रोज काल का गरासा बन रही गऊ
बुधवार को ही भेसाना स्टेशन के समीप दो गाय दिल्ली मेल की चपेट में आने से काल की भेंट चढ़ गई जिससे गाड़ी काफी समय तक घटना स्थल पर रुकी रही फिर धीमी गति से धारेश्वर पहुची ।
इनका कहना
कीमैन महेंद्र कुमार ने बताया की लगभग हर दूसरे तीसरे दिन गाय नीलगाय ट्रेन की चपेट से मर रहे है जो काफी चिंता का विषय है
कीमैन भेसाना -महेंद्र कुमार
रिपोर्ट-रमेश दायमा



0 टिप्पणियाँ