दुर्घटना में घायल तस्कर अवैध डोडा छोड़ फरार
पाली
बाइट उप अधीक्षक बाली-बृजेश सोनी
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के निर्देश पर अवैध गतिविधियों के धरपकड़ अभियान के तहत सांडेराव पुलिस की बड़ी कार्यवाही में अवैध डोडा पोस्त बरामद की है पुलिस अधीक्षक रावत ने बताया कि मंगलवार रात्रि करीब 1:30 गोपनीय सूचना मिली कि एक संदिग्ध वाहन सुमेरपुर से सांडेराव की तरफ तेज गति में जा रहा है एवं उसमें अवैध डोडा चुरा परिवहन किया जा रहा है ।उक्त सूचना पर सांडेराव सहायक थानाधिकारी कूकाराम मीणा एवं हेंड कांस्टेबल श्रवण सिंह चौहान मय पुलिस टीम द्वारा वाहन का पीछा किया गया । उक्त वाहन अत्यधिक तेज गति में होने के कारण दुजाना पुलिया पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सांडेराव पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर वाहन की तलाशी ली गई जिसमें कुल 387 किलो डोडा चूरा, एक अवैध हथियार मय पांच कारतूस बरामद हुए । उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन की गहनता से तलाश करने पर उसमें MH 05 ch 34 59 नंबर प्लेट मिली । वाहन चालक व अन्य व्यक्ति रात्रि का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए । वाहन के साथ एक अन्य वाहन इनोवा भी संदिग्ध थी, सम्भवतया इनोवा कार से स्कॉर्पीओ की टक्कर में घायल दोनो संदिग्ध को ले जाया गया होगा । पुलिस ने NDPS ऐक्ट में प्रकरण दर्ज करके अनुसंधान किया जा रहा है ।
रिपोर्ट रमेश दायमा


0 टिप्पणियाँ